RJD सांसद मीसा भारती ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
दानापुर, बिहार: आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर RJD सांसद मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “RJD और INDIA गठबंधन जनता के साथ खड़ी है और हम बिहार में आगामी चुनावों में विजयी होंगे।”
तेजस्वी यादव के कार्यों पर जोर
मीसा भारती ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें 17 महीनों के लिए राज्य में सरकार चलाने का मौका मिला था। उन्होंने जनता से कहा था कि यदि उन्हें मौका मिला तो वे प्रदेश में सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे और वह इसे साकार करके दिखाएंगे।
बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा
मीसा भारती ने आगे कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और हम वहां 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर रहे हैं।” यह घोषणा बिहार की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसे लेकर राज्य में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है।
अंत में
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों द्वारा इस तरह के बड़े वादे और दावे सामने आ रहे हैं, जो चुनावी प्रचार का अहम हिस्सा बन गए हैं।