प्रसिद्ध बल्ह घाटी में इस बार टमाटर का बंपर कारोबार हुआ है. वहीं, इस सीजन में अभी तक बल्ह घाटी में 10 करोड़ से अधिक रुपये के टमाटर बेचे जा चुके हैंजिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हुआ है
हिमाचल का मिनी पंजाब के कहे जाने वाले बल्ह घाटी में इस बार टमाटर का बंपर कारोबार हुआ है. इस सीजन में अभी तक बल्ह घाटी में 10 करोड़ से अधिक रुपये के टमाटर की खेती की थी. अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1500 मीट्रिक टन टमाटर की फसल मंडियों तक पहुंचाई जा चुकी है.
एपीएमसी जिला मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने जानकारी दी कि इस बार बल्ह घाटी में 1200 हेक्टेयर भूमि पर 2200 किसानों ने टमाटर की खेती की थी. अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1500 मीट्रिक टन टमाटर की फसल मंडियों तक पहुंचाई जा चुकी
प्रसिद्ध बल्ह घाटी में इस बार टमाटर का बंपर कारोबार
