रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष की आपदा बहुत बड़ी चुनौती थी और उस वक्त चाहे हम जुलाई के महीने की बात करें या अगस्त के महीने की बात करें बड़ा नुकसान हुआ है PWD सेक्टर में पिछले वर्ष कम से कम 3000  करोड़ से ऊपर की क्षति हुई है। 

  रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार की  वचनबधता रहती है कि उनके किसी भी जिला में नुकसान ना हो और उन्होंने इसी बात को देखते हुए विशेष कर सड़को की बात करे सड़कों से हमको पैसा मिला उसका परिणाम था कि क्या अन्य हमारे कृषि और बागवान  उत्पादक मंडियों तक पहुंचने और  किसान और बागवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है रोहित ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने अभी कुछ एक निर्णय मात्र 1 साल कुछ महीनो में ही किसान और बागवानों के पक्ष में लिए हैं  चाहे वह लगभग 153 करोड़ के आसपास मंडी मध्य आस्था योजना के तहत लंबीत पड़ी राशि जो उत्पाद होते थे की अदायगी के लिए कई वर्षों लग जाते थे। माननीय मुख्यमंत्री ने समय पर उसे भी दो दो में लागू किया।  जो कि  पिछली जयराम सरकार के वक्त से लंबित पड़े थे उनको मिलकर 90 हजार की राशि देने का पूरा प्रयास किया है चाहे कीटनाशक देने की बात हो जो कि पिछले सरकार में बंद हो गई थी उसे भी देने का प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया है । सेब का जो विपणन होगा वह यूनिवर्सल कार्टन में ही होगा और इस तरह का फैसला बागवानों के हित में ही लिया गया है। 

 JOA-IT पर रोहित ठाकुर ने कहा कि अभ्यर्थियों की परीक्षा परिणाम  जयराम सरकार में भी यह मामला लंबित रहा लेकिन अभी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है और उसमें इस रिजल्ट को घोषित करने के पक्ष में जो कार्य है वह शुरू कर दिया गया है और जल्दी इसे घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है सब कमेटी ने अपने जो प्रस्तुति है वह दे दी है रिजल्ट जो है वह शीघ्र देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।