Kullu – तोष में फटा बादल, पुल, दुकानें और शराब का ठेका बहा, लेह-मनाली हाईवे बहाल

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर अब शुरू हो गया है. मनाली में बीते कुछ दिन पहले फ्लैश फ्लड के बाद अब कुल्लू के मणिकर्ण में भी अब फ्लैश फ्लड आया है. यहां पर मणिकर्ण के तोष में बादल फटा है और दुकानें और होटल को नुकान पहुंचा है. हालांकि, किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

उधर, पलचान के पास लेह मनाली हाईवे फिर से बंद हो गया है. यहां पर भारी बारिश के बाद हाईवे पर पानी और मलबा आ गया है. यहां पर अंजनी महादेव नाले में फिर से जलस्तर बढ़ा और नाले ने अपना रास्ता बदल लिया और फिर हाईवे के ऊपर से पानी बहने लगा. अब बीआरओ की मशीनरी मौके पर मलबा हटाने में जुटी हुई थी और अब दस बजे के करीब हाईवे को बहाल कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में नाले में फ्लैश फ्लड आया है. यहां पर पहाड़ों में भारी बारिश की वजह से नाले में बाढ़ आ गई और फिर अस्थाई शेड्स, दुकानें, और शराब का ठेका बह गया है. मंगलवार रात 2 बजे के करीब बारिश हुई है और फिर तोष नाले में बाढ़ आ गई. डीसी कुल्लू डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर नुक्सान का आंकलन के लिए भेजी है. वहीं, ग्रामीण किशन ने बताया कि पूर्व उपप्रधान के होटल को नुकसान पहुंचा है और साथ ही एक शख्य की दो दुकानें फ्लैश फ्लड में बहीं हैं. उन्होंने बताया कि मणिकर्ण में आसपास कहीं बारिश नहीं हुई है. केवल तोष में बारिश के बाद फ्लैश फ्लड आय़ा है.

पलचान के सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ा, मनाली-लेह मार्ग रहा बाधित

उधर, सोलंग घाटी के पलचान से सटे सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ा गया है। नाले का पानी सड़क से बहने लगा। इस वजह से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए फिर बंद हो गया। हालांकि, कुछ समय बाद मार्ग बहाल कर दिया गया। वहीं पलचान गांव के ग्रामीणों अभी भी सहमे हुए हैं। कुछ दिन पहले बदल फटने की घटना से गांव के तीन मकान बह गए हैं, जबकि पांच मकानों को खतरा पैदा हो गया है। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पानी बढ़ने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया था जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *