रामपुर: हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, आपदा प्रभावितों का हालचाल जानने भाजपा सांसद कंगना रनौत शिमला जिले के रामपुर के समेज गांव पहुंचीं. बीते दिन सोमवार शाम को कंगना रनौत शिमला के रामपुर पहुंची और यहां पर रात्रि ठहराव किया. इसके बाद कंगना आज सुबह सबसे पहले रामपुर के गानवी गांव का दौरा किया और फिर समेज में प्रभावितों से मिलने पहुंची
मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, “ये एक दिल दहलाने वाली त्रासदी हैं, जो हमारे हिमाचल के लोगों पर आईं हैं. मेरे पास लोगों के दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं है और लोगों ने अपने पूरे-पूरे परिवार को खो दिया हैं. परिवार बच्चों के साथ बह गए हैं. लोग डरे हुए हैं. मैं उम्मीद करूंगी कि जल्द से सरकार से मदद मिले”
सांसद कगंना रनौत ने सोशल मीडिया पर सुक्खू सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने लिखा, “यह भी बहुत शर्मनाक है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राज्य सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मैं जहां भी जा रही हूं, असहाय लोग राज्य सरकार के उनके प्रति क्रूर और उदासीन व्यवहार की शिकायत कर रहे हैं. यह दुखद और अमानवीय है”.