एक करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से बनेगा बरमु केल्टी पंचायत भवन

प्रदेश में बनने वाले नए पंचायत भवन एक जैसे ही दिखेंगे।  प्रदेश में एक ही तरह के नए पंचायत भवन निर्मित किए जा रहे है। इन भवनों की ड्राइंग से लेकर भवन शैली तक एक रूपता अपनाई जा रही है। 

यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा में एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंचायत बरमु केल्टी चिल्ड्रन पार्क में आयोजित जनसभा में कही। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए बन रहे पंचायत भवनों में एक ही रंग होगा। एक ही प्रकार की टाईलें, खिड़कियां, दरवाजें और फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदेश भर में एक समान भवन दिख सके।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले पंचायत भवन निर्माण के लिए 33 लाख रूपए की राशि का प्रावधान था, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रूपए का प्रावधान किया है। प्रदेश भर में अभी 45 नए पंचायत भवन बनाए जा रहे है। इन भवनों में यूवी विंडो का इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्रस्तावित पंचायत भवन का शिलान्यास
बरमु केल्टी पंचायत भवन के चयनित भूमि पर पंचायती राज एंव ग्रामीण विकास मंत्री ने शनिवार को भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया। यह भवन एक करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई ड्राइंग के आधार पर भवन बनेगा। कसुम्पटी क्षेत्र में 12 नए भवन बन रहे है। उन्होंने कहा कि 15 महीने के भवन तैयार होकर सुचारू हो जाएंगे।

केल्टी में पांच लाख लीटर की क्षमता को स्टोरेज टैंक निर्मित करने की घोषणा

उन्होंने अप्पर केल्टी क्षेत्र में पांच लाख लीटर की क्षमता को स्टोरेज टैंक निर्मित करने की घोषणा की ताकि उक्त क्षेत्र में पानी की किल्लत का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने विभाग को तुरंत इसके बारे में अनुमानित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रिवर बेड भी तैयार करवाया जाएगा ताकि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति क्षेत्रवासियों को हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संभावित स्थानों का चयन पार्किग के लिए करें ताकि भविष्य में पार्किंग का निर्माण कार्य भी करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की टैक्सी केल्टी से रिगल तक शुरू करने की मांग पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही हाल ही केबिनट में केल्टी बरमु के लिए निजी बस रूट को अनुमति दी गई है। यहां पर जल्द ही नई बस सुविधा शुरू होगी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए है कि खतरनाक मोड़ों को विस्तारीकरण किया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। उन्होंने टीला मोड़ से लोअर मटेनी सड़क को पक्का करने की घोषणा की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर क्रैश बेरियर नहीं है वहां शीघ्र क्रैश बेरियर स्थापित किए जाएं।

पंचायत में लगाई जाएंगी 15 हाई मास्ट लाईटें

इसके साथ आंगनवाड़ी केल्टी के प्रांगण में 50 हजार रूपए की लागत से रेलिंग लगवाई जाएगी। उन्होंने एसटीपी प्लांट बरमु के रेटरोफिटिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पंचायत में 15 हाई मास्ट लाईटें लगाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कसुम्पटी क्षेत्र में हर गांव सड़क सुविधा के साथ जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के 95 फीसदी घरों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई है। क्षेत्र में 130 सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इनके लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चैड़ी पंचायत में डेढ़ साल में एक करोड़ रुपए खर्च किया जा चुके है।

45 लाख रूपये से बनेगा केल्टी पटवारखाना

केल्टी पटरवारखाना 45 लाख रूपए की लागत से बनेगा। इसके लिए 12 लाख रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। केबिनट मंत्री ने कहा कि यह आदर्श पटवारखाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *