आईजीएमसी के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और युवक हॉस्टल की चौथी मंजिल पर कैसे पहुंचा, उसकी जांच कर रही है.
शिमला में आईजीएमसी के मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को आधी रात के समय आईजीएमसी के लक्कड़ बाजार स्थित मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल में एक युवक चौथी मंजिल से गिर गया, एंबुलेंस से इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टर ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान करण पटियाल (उम्र 22 साल) के तौर पर हुई है. वो एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था और पालमपुर का रहने वाला था.