हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सेशन का आज 7वां दिन है. आज सदन में कुल 88 सवाल लिस्टेड हैं. वहीं, आज विधानसभा में संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला भी गूंजेगा. विधायक बलवीर वर्मा और हरीश जनारथा ने नियम 62 के तहत चर्चा की मांग की है.
विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. नियम 62 के तहत विधानसभा के मानसून सेशन में संजौली में बनी अवैध मस्जिद का मामला उठाते हुए विधायक बलवीर वर्मा ने कहा संजौली में अनेक धार्मिक स्थल, मंदिर, सत्संग भवन, स्कूल कॉलेज हैं जहां मस्जिद बनाई जा रही है. वहां 99 फीसदी एक समुदाय के लोग रहते हैं. मस्जिद में स्पीकर लगता है तो लोगों को इससे परेशानी होती है. मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर शिकायतें हुई हैं पर उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.