समेज के आपदा प्रभावित परिवारों को पीडीएस के तहत उपलब्ध करवाया दूसरे माह का मुफ्त राशन

रामपुर के समीप समेज गांव में आपदा प्रभावित परिवारों को दूसरे माह भी मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई 2024 की रात को समेज में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ था, जिसको ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को तीन महीने का राशन मुफत देने का वादा किया था। इसी कड़ी में आज रामपुर प्रशासन ने समेज गांव के 21 आपदा प्रभावित परिवारों को दूसरे माह यानि सितम्बर महीने का मुफत राशन आंबटित किया। 

समेज बाढ़ से प्रभावित 21 राशन कार्ड धारक परिवारों में राजेश, सूरज, मोती राम, ईश्वर, अशोक, सुभाष, पवन, आलोक, प्रभात, सुमित्रा, चतर सिहं, सन्तोष, चन्द्र सिंह, रमेश कुमार, बक्शी राम, उषा, राकेश, अजय, बहादुरसिंह, रविन्द्र कुमार व गोपाल को पीडीएस के तहत सितम्बर माह का मुफत राशन वितरित किया गया जिसमें 30 कि0ग्रा0 चावल, 37.6 कि0ग्रा0 आटा, 04 कि0ग्रा0 चीनी, 6 कि0ग्रा0 दालें, 2 कि0ग्रा0 नमक व 4 लीटर खाने का तेल दिया गया है।
उपमंडल प्रशासन द्वारा समेज के आपदा प्रभावित परिवारों को अगस्त व सितम्बर माह का राशन वितरित किया जा चुका है और अक्तूबर माह का राशनअगले माह के प्रथम सप्ताह में ही वितरित कर दिया जाएगा।
इस दौरान निरीक्षक खाद्य आपूर्ति दीपक दतयाल, उप-प्रधान ग्राम पंचायत सरपारा व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *