पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री, कर्नाटका एक्सप्रेस ने रौंदा, 8 की मौत की आशंका
खबर: झालवाड़ जिले के पचुरा तालुका में हुआ दर्दनाक हादसा
Details: रायगढ़ (झालवाड़), 22 जनवरी (PTI)। पुष्पक एक्सप्रेस से कथित तौर पर आग लगने की अफवाह फैलने के बाद आठ यात्री ट्रेन से कूदकर कर्नाटका एक्सप्रेस के नीचे आ गए। यह घटना शाम करीब 4 बजे पर्चड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुई। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
रेलवे मंत्रालय और राज्य सरकार ने शुरू की बचाव कार्यवाही
Details: रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि “कुछ यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से उतरकर कर्नाटका एक्सप्रेस के नीचे आ गए। भुसावल के डिविजनल रेलवे मैनेजर हादसे स्थल पर जा रहे हैं और मेडिकल टीम भी मौके पर भेजी गई है। राज्य सरकार के अधिकारी और बचाव दल भी मौके पर पहुंच रहे हैं।”
बचाव कार्य और पीड़ितों की पहचान में जुटे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर मेडिकल टीम और अन्य बचाव कर्मियों को भेज दिया है। पीड़ितों की पहचान और शवों का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के प्रयास जारी हैं। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।