75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेंशनरों को मिलेगा एरियर, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की घोषणा
हिमाचल प्रदेश के देहरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह मनाया गया. ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया कि प्रदेश में 75 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी पेंशनरों का पूरा एरियर दिया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों की देनदारियों को भी चरणबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति को प्रदेश के विकास के आड़े नहीं आने दिया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से डीए का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल में 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों की डीए की तीन किश्तें यानी की 12 फीसदी एरियर भुगतान बाकी है. जिसके चलते लंबे समय से कर्मचारी एरियर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में सुक्खू सरकार के आने के बाद कर्मचारियों को एक भी बार डीए की किस्त नहीं मिली थी. ऐसे में सभी को इंतजार था कि सरकार आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कम से कम डीए की एक किस्त जारी कर देगी. ऐसे में 75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेंशनर्स को सुक्खू सरकार ने आजादी का तोहफा दिया और उनका पूरा एरियर देने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस देहरा में मनाया गया. देहरा में पहली बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. देहरा सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर का निर्वाचन क्षेत्र है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरा को बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के एसई दफ्तर का तोहफा दिया है.