Shimla – व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं से की अधिक संख्या में भाग लेने की अपील

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्धारा करदाता संवाद कार्यक्रम के तहत ज़िला शिमला में उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विशाल गोरला की अध्यक्षता में शिमला के विभिन्न जगहों पर करदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यालय राज्य कर एवं आबकारी विभाग शिमला के सभागार में शिमला व्यापार मण्डल व उनके साथ आए व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं के साथ संवाद किया।  संवाद के दौरान वस्तु एवं सेवा कर से सम्बधित मुद्दों को व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं के द्वारा उठाया गया जिनका विभागीय अधिकारियों द्वारा संवाद के दौरान ही निपटान किया गया। 

यह जानकारी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं द्वारा दिए गए सुझावों को अधिकारियों द्वारा सुना गया तथा व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं को आश्वस्त किया गया कि उनके सुझावों को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त जिला शिमला के रामपुर, रोहडु़ व ठियोग में भी करदाता संवाद कार्यक्रम आयोज़ित किए गए और संवाद के दौरान ही व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं द्धारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों का निराकरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में विभाग के अन्य अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, संदीप अत्री, पवन कुमार, सचिन कुमार, आशीश चैहान एवं दिव्य किशोर गौतम व व्यापार मण्डल की तरफ से हरदीप सिंह (प्रधान), खजान सिंह व देशराज शर्मा एवं कर सुविधा प्रदाताओं की तरफ से निखिल गुलेरिया भी मौजूद रहे। 

उन्होंने कहा कि जिला शिमला के अन्य क्षेत्रों में भी करदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें वस्तु एवं सेवाकर से सम्बधित मुद्दों पर व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं की समस्याओं का निपटान किया जाएगा। अतः व्यापारियों व कर सुविधा प्रदाताओं से अपील की जाती है कि वह इन करदाता संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *