हमीरपुर जिला के दोसड़का के पुलिस मैदान में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार व टेबलेट वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर शिरकत की और पोषण अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार की एक विशेष पहल पर दी जाने वाली सामग्री के वितरण का शुभारंभ करने के अलावा प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को आधुनिक टैबलेट प्रदान किए. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक सुरेश कुमार, विधायक कैप्टन रंजीत राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व तकनीकी शिक्षा मंत्री को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाई जा रहे कदमों पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए शिक्षा संस्थानों को खोलने का काम किया, लेकिन वर्तमान सरकार गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. इसके साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम कर रही है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि गुणात्मक शिक्षक को बढ़ावा देने के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. सरकार ने आज आपको गुणात्मक शिक्षा के गुण सीखाने की दृष्टि में भी काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब शिक्षा सत्र के बीच में अध्यापकों के तबादले नहीं किए जाएंगे.

शिक्षा विभाग द्वारा कम छात्रों वाले स्कूल को मर्ज करने के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब हर विद्यालय में टीचर्स की निर्धारित संख्या को पूरा करने पर कदम उठाएगी. साथ ही कोई बच्चा स्कूल की दूरी के चलते आर्थिक रूप से परेशान ना हो, इसके लिए भी सरकार ऐसे छात्रों के लिए सरकारी वाहन का खर्च भी उठाने को तैयार है.